Header Ads

Tatkal Waiting टिकट कैसे कंफर्म होता है | Tqwl कंफर्मेशन चांसेस इन हिंदी | रेलवे सीक्रेट प्रक्रिया

 तत्काल जब टिकट आप बुक करते हैं और किसी भी कारणवश वह जाती है वेटिंग में तो कितने नंबर तक आपका तत्काल वेटिंग जो होता है वो कंफर्म हो जाता है डिफरेंट डिफरेंट क्लासेस में और दोस्तों हम लोग इसका एग्जांपल भी लेंगे तत्काल अगर वेटिंग आपकी आई हुई है तो आप कैसे पता लगाए कि भाई इसका यह स्टेटस है इतना नंबर तक कंफर्म होगा यह पूरा जानेंगे आज के पोस्ट में अगर आप लोगों ने तत्काल टिकट बुक किया है या फिर तत्काल टिकट बुक करने वाले हैं तो आप जान पाएंगे कि वेटिंग जो होती है तत्काल टिकट की वो कैसे कंफर्म होती है सो दोस्तों बिना किसी देरी के वीडियो को शुरू करते हैं ।

दोस्तों आप लोग जानते हैं कि जैसे हमारी बोटिंग मान लीजिए कल है तो हमारे पास एक दिन पहले ऑप्शन होता है तत्काल टिकट बुक करने का सुबह 10 बजे आप बुक कर सकते हैं एसी की टिकट और सुबह 11 बजे आप बुक कर सकते हैं स्लीपर की टिकट ठीक है यानी कि नॉनसी टिकट अब दोस्तों होता क्या है कि यहां पे जैसे मान लीजिए कक उस समय बहुत जरा सर्वर बिजी रहता है जैसे करीबन मतलब जिन लोगों के इमरजेंसी होती है सब लोग जो है वहां पर रहते हैं मौजूद और काफी सारे एजेंट्स भी रहते हैं जो टिकट बुक कर रहे होते हैं तो उसमें सर्वर बहुत बिजी हो जाता है ।

आपका कोई भी एप्लीकेशन काम नहीं कर रहा होता है आरसीटीसी का जो एप्लीकेशन है वो बहुत बिजी हो जाता है आरसीटीसी की जो वेबसाइट है वो बिजी हो जाती है तो कैसे भाई टिकट बुक होगी और मोस्टली लोग की टिकट जो है वहां पर क्या होता है आ जाती है वेटिंग में इसे हम बोलते हैं टी कडब्ल्यू एल जिसका फुल फॉर्म होता है तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट स दोस्तों आज हम जानने वाले हैं डिफरेंट डिफरेंट जो हमारे यहां पर कोचेस होते हैं जैसे कि आपका फर्स्ट एसी सेकंड एसी थर्ड एसी थर्ड एसी इकॉनमी आपका स्लीपर तो इन सब में कितने नंबर तक आपका जो वेटिंग आया हुआ है तत्काल का वो कंफर्म हो जाता है स दोस्तों स्टार्टिंग करते हैं हम लोग यहां पर फर्स्ट एसी से दोस्तों मान लीजिए यहां पर क्या है कि हमारे पास एक दिन ही रहता है तो दिन तो यहां पर मैं बात करूंगा नहीं बिकॉज आपके पास क्या है । 

एक ही दिन रहता ही है यहां पे तो हम बात करेंगे यहां पर नंबर ऑफ वेटिंग के बारे में दोस्तों अगर आपका फर्स्ट एसी में आपका तीन से लेकर चार तक आपका अगर वेटिंग आया हुआ है तो काफी चांसेस रहेंगे कि आपकी टिकट जो है यहां पर कंफर्म हो सकती है अब दोस्तों बात करते हैं सेकंड एसी की सेकंड एसी में दोस्तों अगर आपका चार से लेकर करीबन सात तक आपका वेटिंग आया हुआ है तो काफी चांस रहेंगे कि आपकी टिकट जो है । 

यहां पर कंफर्म हो सकती है अब दोस्तों यहां पर थर्ड एसी एंड थर्ड एसी इकॉनमी में अगर आपका वेटिंग आया हुआ है और आपका ये पाच से लेकर 10 तक अगर आया हुआ है तो काफी चांस आपकी टिकट जो है कंफर्म हो सकती है और दोस्तों बात करते हैं यहां पर स्लीपर बॉगी की स्लीपर दोस्तों अगर आपका यहां पर पा से लेकर करीबन 121 तक आया हुआ है वेटिंग तो आपका तो आपका काफी हाई चांस रहेगा टिकट आपकी कंफर्म हो सकती है अब दोस्तों बात करते हैं कि भाई जो यहां पर एक रेलवे का सीक्रेट प्रोसेस है टिकट को कंफर्म कराने का तो कैसे कंफर्म होता है तो देखिए यहां पर क्या होता है रेलवे में अलग-अलग यहां पर हमारे पास कोटाज होते हैं जैसे लेडीज कोटा आपका सीनियर सिटीजन कोटा आपका तत्काल कोटा प्रीमियम तत्काल कोटा ड्यूटी पास कोटा फिजिकल हैंडीकैप का एक कोटा होता है तो किसी भी कारणवश अगर इन सब में से किसी में भी सीट बच जाती है तो उसके अगेंस्ट में क्या करते हैं कि इन सीटों को जो है यहां पर जो आपका वेटिंग आया तत्काल का उसे कंफर्म कर देते हैं दोस्तों बिकॉज़ यहां पे क्या होता है रेलवे चाहती है कि उनकी जो मतलब ट्रेन है वो खाली नहीं जाए अब देखिए खुद तो सोचिए आप लोग कि आपकी टिकट वेटिंग में है और वहां पे खाली सीट जा रही है तो ऐसा तो होगा नहीं तो इसके केस में दोस्तों क्या होता है रेलवे जो है म ये काम करती है कि अगर इन कोटाज में सीट बच जाता है तो चार्ट बनते तक चार्ट बनाने में दोस्तों यही टाइम लगता है चार्ट आप जानते हैं कि चार घंटे पहले चार्ट बनता है बोर्डिंग से पहले तो इस मामले में रेलवे क्या करती है कि अगर आपका डिफरेंट कोटा में सीट बच गया तो तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट को उसके अगेंस्ट में कंफर्म कर देती है ।

दोस्तों यही है रेलवे का सीक्रेट प्रोसेस अब दोस्तों आपको समझाने के लिए आप यहां पर एग्जांपल लेते हैं एक ठीक है जैसे मान लीजिए आपका स्टेटस है टी कडल एल 50 स्ल करके वेटिंग लिस्ट आपका 12 इसका मतलब क्या हुआ इसका मतलब दोस्तों यह हुआ कि यहां पर शुरू में जो है 50 लोगों का तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट आया हुआ था जिसमें से 38 लोगों का मैंने कैसे निकाला यहां पर दोस्तों मैंने किया 50 - 12 जो आया 38 इसमें से मतलब 38 लोगों का टिकट या तो कंफर्म हो गया या तो उ लोग ने टिकट को कैंसिल करा लिया कोई एक दूसरा कारण होगा जिसकी वजह से यह नंबर जो है मतलब यहां से गायब हो चुके हैं और अभी यहां पर 12 लोग वेट कर रहे हैं कि उनकी टिकट जो है यहां पर कंफर्म होगी अब दोस्तों समझाने के लिए आपको यहां पे एक और एग्जांपल लेते हैं जैसे मान लीजिए आपका स्टेटस है टी केडब्ल्यूएल 40 स्लश करके वेटिंग लिस्ट 30 इसका क्या मतलब हुआ इसका मतलब हुआ कि 40 लोग जो है शुरू में वेटिंग में आए हुए थे जिसमें से 10 लोग की टिकट या तो कंफर्म हो गई या तो उन लोगों ने टिकट को कैंसिल करा लिया ये दो सिनेरियो बनते हैं और 30 लोग जो है अभी भी वेट कर रहे होंगे टिकट जो है यहां पर कंफर्म होगी तो दोस्तों ऐसा कुछ होता है रेलवे में अगर वेटिंग आया हुआ है वो इस तरह से कंफर्म होता है और ऐसे करके जो है स्टेटस हम चेक कर करते हैं अब दोस्तों यहां पर बात करते हैं कि तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट अगर आप लोग कैंसिल कराते हैं तो आपको कितने रुपए जो है रिफंड मिलते हैं देखिए दोस्तों अगर आपका स्लीपर में तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट है आपका वेटिंग में है और अगर आपकी बोर्डिंग से आधा घंटा पहले तक उसको आप कैंसिल करते हैं तो दोस्तों यहां पे आपका 060 ठीक है ₹ काट के बाकी सारे पैसे रिफंड हो जाते हैं आपका यहां पर क्या है ।

ऑनलाइन में तो आपका चार्ट बन गया तो ऑटोमेटिक आपका वेटिंग कैंसिल हो जाएगा और आपको रिफंड आपका थ्री टू फाइव वर्किंग डेज में आपके सोर्स अकाउंट में आ जाएगा अगर दोस्तों आपका काउंटर टिकट है मतलब ऑफलाइन टिकट है तो उस केस में आपको जाना पड़ेगा रेलवे स्टेशन वहां पे जाके जो है आपको काउंटर से टिकट कैंसिल करना पड़ेगा और वहां पे आपको हैंड टू हैंड जो है पैसे रिफंड हो जाएंगे अगर दोस्तों आपका काउंटर टिकट है आप कैंसिल टिकट नहीं करवाते हैं तो रेलवे समझती है कि आपने जो है यहां पर जनरल कोच में ट्रेवल कर लिया होगा तो दोस्तों ध्यान रखिए कि आपको जो है अगर आपका काउंटर टिकट है आपको आपके बोर्डिंग से आधा घंटा पहले जाके टिकट को कैंसिल कराना है तभी आपके पैसे यहां पर रिफंड होंगे दोस्तों क्वेश्चन आता है बहुत लोग होगा कि भाई हम लोग जो है वेटिंग में ट्रेवल कर सकते नहीं कर सकते दोस्तों आप लोग जो है अगर आपकी ऑनलाइन टिकट है तो आप लोग वेटिंग में ट्रेवल नहीं कर सकते आपका वेटिंग है तो ठीक है लेकिन अगर आपका काउंटर टिकट है तो आप लोग ट्रेवल कर सकते हैं लेकिन सिर्फ और सिर्फ अनडिजर्व्ड बॉगी में जिसे हम बोलते हैं ।

जनरल कोच उसमें आप ट्रेवल कर सकते हैं बाकी अगर आप ट्रेवल करते हुए पाए जाते हैं तो आपको यहां पर फाइन लिया जाएगा साथ-साथ आपको जो है अगले स्टेशन प उतार दिया जाएगा और बोला जाएगा कि भाई आपका अब ट्रेवल आपको करना है जाइए जनरल कोच में या फिर आप जो है यहां पर अपने घर जा सकते हैं तो ऐसा भी नहीं है कि पैसे देके जो आप ट्रेवल कर सकते हैं ऐसा भी नहीं होता अब दोस्तों बात करते हैं यहां पर आपका जो एसी कोचेस होते हैं जैसे कि फर्स्ट एसी सेकंड एसी थर्ड एसी थर्ड एसी इकॉनमी चेयर कार इन सब में दोस्तों क्या होता है रूल अगर आपका तत्काल कोटा जो है आया हुआ है वेटिंग में अगर कैंसिल कराते हैं तो दोस्तों ऑनलाइन में क्या है सेम प्रोसेस है चार्ट बनने के बाद ऑटोमेटिक कैंसिल हो जाएगा आपका और आपको ₹10 प्लस जीएसटी काट के ये सारे पैसे जो है रिफंड हो जाएंगे अगर आप दोस्तों आपका यहां पर काउंटर टिकट है ।

तो आपको जाना पड़ेगा रेलवे स्टेशन और वहां पे जाके जो है आप इसको कैंसिल करवा सकते हैं तो यहां पर दोस्तों आपका सेम ₹ प्स जीएसटी कार्ड के बाकी सारे पैसे जो है रिफंड हो जाएंगे आई होप दोस्तों क्लियर हो गया होगा पूरी कोशिश करी आपको बहुत ही कम शब्दों में आपको क्लियर करने का कि आपको जो डाउट था तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट को लेके बिकॉज बहुत लोगों के मन में डाउट रहता है कि भाई ट्रेवल करेंगे नहीं करेंगे तत्काल टिकट महंगी ली है कितना प्रेफरेंस यहां प दिया जाता है तोतो कुछ भी नहीं है भले ही आपकी तत्काल की जो वेटिंग है तत्काल की जो टिकट है वो महंगी आई हो लेकिन यहां पर जो रेलवे प्रेफरेंस देता है वो देता है पहले यहां पर आरएसी टिकट ट को आपका जनरल वेटिंग लिस्ट को उसके बाद ही जो है आपका यहां पर टिकट को आपका जो तत्काल का आया है उसे प्रेफरेंस देता है हालांकि अगर आपका जो डिफरेंट डिफरेंट कोटा वहां सीट बच जाती है तो उसके अगेंस्ट में यहां पर उसको कंफर्म कर देता है ।

No comments

Powered by Blogger.