Header Ads

Indian Railways new scheme to provide travel insurance of Rs.10 Lakh in just 45 Paise | IRCTC 2025

 रेलवे के सबसे सस्ते इंश्योरेंस के बारे में जिसे कभी-कभी आप लोग टिक करते हैं और कभी-कभी टिक नहीं करते सोचते हैं कौन 45 पैसे खर्च करेगा लेकिन आज मैं बताऊंगा आप लोगों को कि ये 45 पैसे कैसे आप लोगों की जो है हेल्प कर सकते हैं दोस्तों इंश्योरेंस का क्या है आप लोग सोचते हैं कि ये दिक्कतें जो है कभी आती हैं कभी नहीं आती लेकिन दोस्तों ये जो इंश्योरेंस होता है ना बहुत फायदेमंद  है । 




 दोस्तों जब भी कभी हम टिकट बुक करते हैं जैसे मान लीजिए आप बुक कर रहे हैं सीपल की टिकट फर्स्ट एसी सेकंड एसी थर्ड एसी थर्ड एसी इकॉनमी कोई भी टिकट बुक कर रहे हैं टिकट कम से कम आपको ₹2000000 से लेकर करीबन 000 तक टिकट बुक करते हैं जब टड बुक करते हैं दोस्तों तो उस समय क्या होता है 45 पैसा जी हां 45 पैसा का आपका एक इंश्योरेंस होता है जो दोस्तों ऑप्शनल है इसे टिक करेंगे तब इसके लिए आप एलिजिबल होंगे इसको आप टिक नहीं करेंगे तो इसके लिए एलिजिबल आप नहीं होंगे दोस्तों 45 पैसे की बात हो रही है तो क्या 45 पैसा अगर यह छोटा छोटा अमाउंट है। 


तो क्या जो उसके फायदे हैं वो छोटे ही होंगे तो इसके बारे में बात करते हैं कि आपको इसके क्या-क्या फायदे मिलते हैं दोस्तों प्लीज नोट ये जो आपको इसके फायदे तब मिलेंगे अगर आपके पास एक कंफर्म टिकट है एक आरएसी टिकट है या फिर आपके पास पार्शियली कंफर्म टिकट है यहां पर दोस्तों आप कंफर्म टिकट और आरएसी टिकट जानते होंगे अब मैं बताऊंगा आप लोगों को जो लोग नहीं जानते हैं पार्शल कंफर्म टिकट के बारे में दोस्तों पार्शियली कंफर्म टिकट क्या होता है जैसे मान लीजिए हम एक ही पीएनआर पे हम जो है करीबन छह लोग की टिकट बुक कर सकते हैं । 


अब इन छह लोगों में से क्या है कुछ लोगों की टिकट कंफर्म हो गई कुछ लोग की टिकट यहां पे रह गई वेटिंग में तो इसे दोस्तों हम बोलते हैं पार्शियली कंफर्म टिकट तो यहां पर रेलवे जो है इन तीन कैटेगरी के लिए आपको ये जो इंश्योरेंस है वो वैलिड होता है उनके लिए ठीक है प्लस दोस्तों जो 5 साल छोटे बच्चे होते हैं उनके लिए जो है ये चीज एप्लीकेबल नहीं होती है ये इंश्योरेंस जो है उनके लिए एप्लीकेबल नहीं है हालांकि दोस्तों 5 साल से लेके 11 साल तक के जो बच्चे होते हैं उनके लिए इंश्योरेंस जो है एप्लीकेबल होता है इसके सारे बेनिफिट्स जो है बच्चों को मिल ते हैं जिनकी 5 साल से 11 साल के बीच में है। 


अब दोस्तों बात करते हैं इसर क्या फायदा है अगर ऐसे टिक कर देंगे आप जब टिकट बुक कर रहे हैं 45 पैसे की दोस्तों बात है आप ये टिक कर देंगे तो क्या फायदा आपको मिलने वाला है देखिए दोस्तों आईआरसीटीसी के मुताबिक अगर मान लीजिए ट्रेन में कोई भी यहां पर एक्सीडेंट होता है या फिर किसी कारण वश किसी की यहां पर डेथ हो जाती है दोस्तों उसको 45 पैसे के इंश्योरेंस के बदले ₹1 लाख यहां पर मिलते हैं मतलब उसको इसके अगेंस्ट मिलते हैं क्योंकि उसको यहां पर इंश्योरेंस रहता है अगर दोस्तों मान लीजिए यहां पर पर किसी कारणवश जो है उसको पूरा का पूरा विकलांगता जाती है पूरी बॉडी में जो कि मतलब पूरी बॉडी में ऑलमोस्ट आ गई मतलब उसका बॉडी किसी काम का नहीं रहा विकलांग हो गया है । 


उसके से भी दोस्तों यहां पर जो है ₹ लाख मिलते हैं अब दोस्तों यहां पर बॉडी जो है मतलब आंशिक रूप से यहां पर विकलांग हुआ है मतलब थोड़ा बहुत यहां पर विकलांगता आ ई है जैसे मान लीजिए एक हाथ नहीं रहा व्यापार नहीं रहा ऐसे करके जो है विकलांगता आती है दोस्तों यहां पर जो है 75 लाख जो है यहां पर मुआवजा मिलता है अगर दोस्तों मान लीजिए कुछ एक्सीडेंट होता है और यहां पर अस्पताल ले जाया जाता है जो वहां पर खर्चा होता है तो ₹ लाख तक यहां पर जो है मतलब मुआवजा मिलता है। 


 और  यहां पर कुछ भी हो जाता है तो पार्थिव शरीर को जो है मतलब ले जाते हैं तो उसके लिए जो है 00 ट्रांसपोर्टेशन का यहां पर पैसा मिलता है दोस्तों बात यहां पर हो रही है 45 पैसे के बारे में मैं मानता हूं मैं भी टिकट बुक करता था पहले तो मैं इस ऑप्शन को टिक नहीं करता था लेकिन दोस्तों मुझे लगा कि मुझे इस पर वीडियो लेके आनी चाहिए क्योंकि 45 पैसा हम लोग जानते हैं कि कभी-कभी क्या होता है जहां पे हमें लिखा होता है 99 वहां ₹1 पेमेंट कर देते हैं जहां लिखा होता है 989 वहां प 000 पेमेंट कर देते हैं ₹1 आप एक्स्ट्रा पेमेंट कर रहे हैं तो क्यों ना दोस्तों जब टिकट बुक करते हैं तो यहां पर क्यों ना आप 45 पैसा टिक कर लीजिए और क्योंकि हमें नहीं पता हम आज हैं कल नहीं रहेंगे कुछ भी दोस्तों अनहोनी हो सकती है। 


 हालांकि मैं ये आशा करूंगा कि सबके साथ जो है सब कुछ अच्छा ही हो लेकिन दोस्तों अनहोनिया किसी को पता नहीं रहता तो वहां पर क्या है आपके पास एक इंश्योरेंस रहेगा हालांकि हमको इंश्योरेंस करना भी चाहिए मैं सिर्फ ट्रेड की बात नहीं कर रहा हूं नॉर्मली भी हम लोगों को जो है इंश्योरेंस करना चाहिए क्योंकि दोस्तों दिक्कतें जो हैं हमेशा आती रहती हैं। 


No comments

Powered by Blogger.