Can we travel with waiting list ticket 2025 | Kya waiting ticket se yatra kar sakte hai new update
क्या आप वेटिंग टिकट से ट्रेवल कर सकते हैं अगर आपके पास ऑनलाइन वेटिंग टिकट है ऑफलाइन वेटिंग टिकट है कोई सी वेटिंग टिकट है तो क्या उससे ट्रेवलिंग अलाउ है बिकॉज कई लोगों के मन में ये डाउट रहता है कि ऑनलाइन वेटिंग टिकट से आप ट्रेवल कर सकते हैं या फिर वो ऑटोमेटिक कैंसिल हो जाता है क्या ऑफलाइन का रूल है क्या ऑनलाइन का रूल है कितना आपको रिफंड मिलता है ।
दोस्तों यहां पर दो तरह के टिकट आपके पास हो सकती है एक आपके ऑनलाइन बुकिंग की हुई टिकट और एक हो सकती है आपके पास ऑफलाइन बुक की हुई टिकट तो पहले हम बात करने वाले हैं ऑनलाइन वेटिंग टिकट के बारे में जैसे कि आपने किसी भी प्लेटफार्म से मान लीजिए आपने टिकट बुक किया हो सकता है ।
वो टैप हो कोई एजेंट के थ्रू हो मान लीजिए आपने टिकट बुक करी किसी कारणवश आपका वेटिंग में आ गया अब दोस्तों क्या हुआ चार्ट बनने तक आपकी टिकट यहां पर कंफर्म नहीं हुई दोस्तों यहां पर क्या होगा अगर चार्ट बनने तक आपकी टिकट कंफर्म नहीं होती है तो ऑनलाइन केस में आपकी टिकट ऑटोमेटिक यहां पर कैंसल हो जाती है यहां पर आपको उस टिकट से ट्रेवल करना अलाव नहीं होता अगर आप ट्रेवल करते हुए पाए जाते हैं तो आपको वहां पर फाइन देना पड़ता है और आपको माना जाता है कि आप जो है बिना टिकट के ट्रैवल कर रहे हैं क्युकी आपका टिकट जो है ऑलरेडी यहां पर कैंसिल हो चुका है।
अब दोस्तों बात करते हैं जब ये ऑटोमेटिक कैंसिल होता है तो क्या यहां पर कोई चार्ज भी कटता है तो जी हां दोस्तों यहां पर रेलवे जो है एक स्पेसिफिक अमाउंट काटती है और यहां पे जो है आपको थ्री टू फोर वर्किंग डेज में जो है आपके पैसे रिफंड आ जाते हैं दोस्तों यहां पे क्या होता है स्लीपर क्लास के लिए आपको ₹10 काट के पर पैसेंजर बाकी सारे पैसे रिफंड हो जाते हैं और आपका अगर एसी है जैसे फर्स्ट एसी सेकंड एसी थर्ड एसी थर्ड एसी इकॉनमी चेयर कार अगर दोस्तों आपकी इस क्लास में टिकट है एसी क्लास में तो आपका यहां पर ₹10 प्लस जीएसटी पर पैसेंजर काट के ये सारे पैसे जो है रिफंड हो जाते हैं।
दोस्तों आपको ऑनलाइन के बारे में जो क्लियर हो गया होगा अब दोस्तों मान लीजिए आपने अपने टिकट को जो है काउंटर से बुक किया है जिसे हम बोलते हैं ऑफलाइन वेटिंग टिकट मान लीजिए टिकट आपने बुक करी आपकी वेटिंग में आ गई और चार्ट बनने तक जो है आपकी टिकट कंफर्म नहीं हुई वो वेटिंग में रह गई दोस्तों यहां पर क्या होगा यहां पर आपकी टिकट ऑटोमेटिक कैंसिल नहीं होगी अब दोस्तों यहां पर भी आपको ट्रेवल करना प्रतिबंध है रिजर्व कोच में स्लीपर हो गया फर्स्ट एसी सेकंड एसी थर्ड एसी इन सब में आपको ट्रेवल करना प्रतिबंधित है।
अगर आप उसमें ट्रेवल करते हुए पाए जाते हैं तो आपको यहां पर फाइन देना पड़ेगा आप जिस स्टेशन ट्रेवल कर रहे हैं वहां तक देना पड़ेगा क्योंकि जब ट्रेन चल रही है तो वहां बीच में को उतारा नहीं जाएगा प्लस जब आप उतरेंगे तो आपको फाइन देना पड़ेगा एंड आपको जो है मतलब ये भी नहीं है फाइन देने के बाद आपको ट्रेवल अलाव करेंगे नहीं आपको अगले स्टेशन में उतारेंगे वहां बोलेंगे कि आपके पास दो ऑप्शंस है या तो आप जाइए अनडिजर्व्ड कोच में जैसे हम जनरल कोच भी बोलते हैं या फिर आप अपने घर जाइए ये दोस्तों दो ऑप्शन ही आपके पास यहां पर रहते हैं ।
लेकिन दोस्तों यहां पर आपके पास अगर बहुत ज्यादा इमरजेंसी है तो आप यहां पर जनरल कोच में ट्रेवल कर सकते हैं जिसे हम बोलते हैं अनरिजर्व्ड कोच हालांकि उसमें जाना काफी मुश्किल होता है लेकिन जब बहुत इमरजेंसी होती है तो उसमें भी ट्रेवल आप कर सकते हैं उसमें ट्रेवलिंग अलाव है लेकिन मैं आपको सजेशन दूंगा कि अगर आप लोग जनरल कोच में ही ट्रेवल करने वाले हैं तो वो टिकट काफी सस्ती आएगी अगर आप कंपेयर करें थर्ड एसी इन सब से तो आप वही टिकट बुक करा के इसको कैंसिल कर लीजिए तो आपके काफी पैसे भी जो है इस केस में बच जाएंगे मतलब दोस्तों अल्टीमेटली क्या होता है कि आपकी जो ऑफलाइन काउंटर टिकट होती है वो ऑटोमेटिक कैंसिल नहीं होती है।
उसको कैंसिल कराना है तो आपको काउंटर पर जाकर उसे आपके बोर्डिंग से आधा घंटा पहले तक उसे आप कैंसल करा सकते हैं अगर आपका बोर्डिंग हो गया तो यहां पर रेलवे मानता है कि आप जो है अनडिजर्व्ड कुच में ट्रेवल कर रहे होंगे जिसकी वजह से आपने टिकट को कैंसिल नहीं करवाया है दोस्तों यहां पर बात कर लेते हैं इसके रिफंड के बारे में दोस्तों यहां पर सेम ही रिफंड मिलता है जब इसे आप कैंसल कराते हैं तो आपको हैंड टू हैंड यहां पर पैसे मिल जाते हैं स्लिपर क्लास के लिए ₹ काट के बाकी सारे पैसे रिफंड हो जाते हैं और एसी क्लास के लिए आपको 60 प्लस जीएसटी काट के पर पैसेंजर बाकी सारे पैसे जो है रिफंड हो जाते हैं।
दोस्तों यहां पर एक तीसरे तरह की भी टिकट होती है जिसे हम बोलते हैं पार्शियली कंफर्म टिकट दोस्तों पार्शियली कंफर्म टिकट में क्या होता है जैसे मान लीजिए आपने एक ही पीएनआर पे चार या फिर पांच लोगों की टिकट बुक करी मैं जयदातार छह लोग की टिकट आप बुक कर सकते हैं तो इसमें से कुछ लोगों की टिकट कंफर्म हो गई या फिर किछ लोगों की टिकट यहां पर वेटिंग में है दोस्तों इस केस में क्या होता है जो वेटिंग पैसेंजर रहते हैं पहले दोस्तों उनको जो है ट्रेवल अलाउ था और उनका नाम चार्ट में था अभी क्या हो गया है कि यहां पर जो वेटिंग पैसेंजर है उनको यहां पर ट्रेवल अलाउ नहीं होता है।
लेकिन यहां पर दोस्तों एक दिक्कत है आपके टिकट भले ही ऑनलाइन हो या फिर ऑफलाइन हो यहां पर आपका टिकट ऑटोमेटिक कैंसिल नहीं होता यहां पर आपको अगर टिकट कैंसिल करवाना है तो आपको बोर्डिंग के आधे घंटे पहले तक यह अधिकार होता है कि आप टीडीआर फाइल करके अपने टिकट को कैंसिल करवा सकते सकते हैं ।
Post a Comment