कितने नम्बर तक RAC कन्फ़र्म हो जाता है ? RAC से कन्फ़र्म कैसे भरे ? | ऑनलाइन RAC से सफ़र कर सकते है ?
RAC यानी कि रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन ये कब आता है कौन-कौन सी ऐसी वेटिंग होती है जो पहले कन्वर्ट होती है आरएसी में देन कन्वर्ट होती है कंफर्म में कौन-कौन से क्लासेस में आपका आरएसी आता है कितने नंबर तक आपका जो आरएसी है वो कंफर्म हो जाता है आप आरएसी में ट्रेवल कर भी सकते हैं या नहीं कोई जुर्माना लगेगा बहुत कंफ्यूजन रहती है लोगों के मन में तो उसके बारे में आज के पोस्ट में बात करने वाले हैं ।
दोस्तों बात करते हैं आरएसी के बारे में आरएसी का फुल फॉर्म होता है रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन दोस्तों देखिए आपके डिफरेंट डिफरेंट तरह की जो है वेटिंग होती है जैसे कि GNWL, PQWL, RLWL, RLGN और TQWL में डिफरेंट डिफरेंट तरह की जो है वेटिंग है यहां पे ठीक है लेकिन दोस्तों हर एक वेटिंग जो है वो पहले कन्वर्ट RAC में नहीं होती है कुछ ऐसी वेटिंग्स भी होती है जो सीधा का सीधा क्या होता है कंफर्म हो जाता है जैसे कि आपका यहां पर देख लीजिए जैसे RLWL है आपका PQWL है आपका TQWL है ये दोस्तों ये सारे वेटिंग ऐसे हैं जो डायरेक्टली यहां पर कंफर्म होते हैं वो आपका RAC नहीं होते अब बात करते हैं यहां पे कौन-कौन से वेटिंग जो है आपके RAC में कन्वर्ट होते हैं और फिर आपका वहां पर कंफर्म होता है दोस्तों ऐसे दो हमारे वेटिंग हैं एक है आपका GNWL और एक है आपका RLGN, GNWL का फुल फॉर्म होता है यहां पर जनरल वेटिंग लिस्ट और आपका दोस्तों है दूसरा यहां पर RLGN जिसका फुल फॉर्म होता है रिमोट लोकेशन जनरल वेटिंग लिस्ट दोस्तों क्लियर हो गया होगा आप लोगों कौन-कौन सी वेटिंग जो है यहां पर आपका पहले कन्वर्ट होती है आरएसी में और फिर कंफर्म होती है ।
अब दोस्तों मान लीजिए चार्ट बन गया ठीक है लेकिन आपका जो स्टेटस है वो रह गया RAC में तो क्या आप इस पर सफ़र कर सकते हैं ? तो जी हां आप इस पर सफ़र कर सकते हैं बकायदा आपको यहां पर सीट जाएगी चार्ट बनने के बाद दोस्तों आपको यहां पर सीट मिलेगी कि आपको जो है हाफ सीट मिलेगी साइड में लोअर बर्थ होता है वहां पर आप बैठ के ट्रेवल कर सकते हैं । दोस्तों कई बार कंफ्यूजन रहता है लोगों को कि भाई मेरे जो टिकट जो यहाँ पे स्टेटस है वो RAC है लेकिन सीट नहीं मिला है दोस्तों ये इसलिए होता है जब यहां पे चार्ट बनता है ना अगर आपका स्टेटस RAC हो चुका है तो चार्ट बनने के बाद क्या होता है कि आपका जो है यहां पर सीट दिया जाता है तो कोई भी दिक्कत वाली बात नहीं है अगर आप लोगों का RAC हो चुका है तो वेट कीजिए चार्ट बनने का अब प्रश्न आता है कि भाई चार्ट कब बनता है तो चार्ट बनता है आपके ट्रेन खुलने से चार घंटा पहले ठीक है तब आपका चार्ट बनता है तब जो है आपको यहां पर सीट को रिफ्लेक्ट हो जाएगी ।
अब दोस्तों आपको समझाने के लिए जो है एक उदाहरण ले लेते हैं जैसे मान लीजिए आपका स्टेटस था RAC50/RAC10 इसका क्या मतलब हुआ इसका दोस्तों मतलब ये हुआ कि शुरू शुरू में जो है 50 लोगों का जो टिकट है वो पहले RAC में आया था जिसमें से 40 लोगों की टिकट या तो वहां पर कंफर्म हो गई या तो उन लोगों टिकट को कैंसिल करवा लिया दो यहां चीजों की सम्भावना बनती हैं और अब जो है 10 लोग RAC में है वो ट्रेवल कर सकते हैं लेकिन उनको हाफ सीटी अलट होगी तो वो लोग वेट कर रहे हैं कि भाई हमें तो दिक्कत में नहीं जाना हमको जो है कंफर्म टिकट चाहिए 10 लोग जो है ऐसे हैं जो वेट कर रहे हैं ये मान लीजिए आपका जो है बुकिंग स्टेटस था अब करंट स्टेटस दोस्तों देखिए मान लीजिए आपका स्टेटस चेंज होके हो गया है RAC50/RAC5 इसका मतलब हुआ दोस्तों मतलब यह हुआ कि शुरू में जो है 50 लोग RAC में थे जिसमें से 45 लोगों की टिकट जो RAC में थी वो तो या तो कंफर्म हो गई या तो उन लोगों ने ट्रेन कैंसिल करवा लिया और अब सिर्फ पांच लोग जो हैं RAC में हैं जो लोग वेट कर रहे हैं ।
Post a Comment