तत्काल बुकिंग सिस्टम बदला Indian Railway | IRCTC नया प्रॉसेस तत्काल टिकट बुकिंग
तत्काल बुकिंग सिस्टम बदला
- मास्टर लिस्ट का उपयोग निश्चित समय के लिए बंद
- तत्काल बुकिंग का समय
- लोगों के लिए दुखद खबर
तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट आया है इसके बारे में आज बात करने वाले हैं क्योंकि आप लोग जानते हैं तत्काल बुकिंग जो दोस्तों होती है काफी ज़रूरी होती है और इस समय क्या होता है कि एक एक सेकंड जो है आपके लिए बहुत कीमती रहता है तो हम जानेंगे की क्या अपडेट आया है और इसको लेके जो है क्या दिक्कत आप लोगों को हो सकती है तो उसके बारे में जानने वाले हैं ।
यहां पे जो तत्काल टिकट की बुकिंग को लेके अपडेट आया है वो यह है दोस्तों आप लोग जानते हैं तत्काल टिकट जो बुक होती है वो सुबह 10:00 बजे आप बुक कर पाते हैं ए सी की टिकट और सुबह 11:00 बजे आप बुक कर पाते हैं स्लीपर की टिकट यह आप लोग जानते हैं । अब यहां पर पहले क्या था कि आप लोग जैसे बुक कर रहे हैं तो वहां पर आपको एक मास्टर लिस्ट होता है उसे आपने फटाफट चुना उसको भरके सबमिट कर दिया उससे आपका टाइम बहुत बचता है ।
अब जो लोग मास्टर लिस्ट जानते नहीं है क्या होता है उसके बता दूं मास्टर लिस्ट में दोस्तों क्या होता है कि आपका जैसे नाम आपकी उम्र, आपका यहां पर लिंग ये सब आप पहले से भर सकते हैं और टिकट बुक करते टाइम जो है आप इसको चूज कर सकते हैं जैसे मान लीजिए दो पैसेंजर जा रहे हैं, तीन पैसेंजर जा रहे हैं तो उस समय आप इसको चूज कर सकते हैं लेकिन दोस्तों यहां पर क्या हो रहा है अब जो नया अपडेट चलके आया है उसमें क्या हो गया कि जैसे आप बुक कर रहे हैं मान लीजिए एसी टिकट दोस्तों आप लोग जानते हैं कि जो एसी की टिकट होती है वो आप लोग बुक कर सकते हैं 10 बजे सुबह, ठीक है तो यहां पर क्या होगा सुबह 9:50 से लेके यहां पर आपका 10:20 तक आप जो है मास्टर लिस्ट को यूज नहीं कर पाएंगे । मतलब अगर आपको नाम जोड़ना है तो आपको मैनुअली यहां पर नाम को जोड़ना पड़ेगा ।
इसी तरह से दोस्तों यहां पर स्लीपर के साथ भी सेम है स्लिपर की टिकट होती है हम बुक करते हैं 11:00 बजे तो आपका 10:50 से लेके 11:20 तक अगर आप स्लीपर की तत्काल टिकट बुक कर रहे हैं तो आप जो है मास्टर लिस्ट को यहां पर उपयोग नहीं कर पाएंगे दोस्तों ये जो है बहुत बड़ी दिक्कत है जो लोगों के लिए चल के आ रही है क्योंकि यहां पर क्या होगा आप लोग बोलेंगे क्या दिक्कत है भाई इतने में तो काम हो ही जाएगा । नहीं दोस्तों एक एक सेकंड जो होता है तत्काल टिकट बुक करने का वो बहुत कीमती होता है होगा क्या आप नाम बुक करके आप दोस्तों नाम एंटर करेंगे तब तक क्या होगा कई टिकट बुक हो जाएँगी क्योंकि मैंने खुद ऐसा कई बार फील किया है टिकट बुक करते समय जो है हल्का टाइम लग रहा है यहां आपका पेमेंट होने में उस समय ज्यादा जाता है वेटिंग में तो ये दोस्तों बहुत दिक्कत वाली बात है यहां पर क्या होगा ।
तत्काल टिकट का महत्व हम सब लोगों से छुपा नही है, भारतीय रेल को लोगों के लिए ऐसे अप्डेट लाने चाहिए जो लोगों के काम आए ऐसे अप्डेट नही जिससे लोगों को दिक़्क़त हो । अब यह अप्डेट जो लोगों के लिए भारतीय रेल लायी है वो सरासर लोगों के लिए एक अच्छे अप्डेट से ज़्यादा बुरा अप्डेट कहा जा सकता है । अब भारतीय रेल आख़िर क्या सोच कर ये अप्डेट लाया है यह तो समय के साथ ही पता चलेगा । एजेंट id से एजेंट लोग जल्दी बुक कर लेते है जिससे लोगों को दिक़्क़त होती थी हो सकता है इसी को लेकर ये अप्डेट उनके लिए जो टिकट बुक करने की स्पीड थी उसको थोड़ा कम कर पाए, अब उनकी स्पीड कम हो या ना हो लेकिन आम जनता के लिए तो ये पहले से भी बद से बदतर साबित हो रहा है ।
जैसे जो लोग यहां पर जैसे दोस्तों यहां पर क्या है कुछ लोग यूज करते हैं ऑटो फिल का उनको बड़ा फायदा होगा ऑटो फिल से फटाफट टिकट बुक करवाएंगे उसमें क्या होता है ऑटोमेटिक नाम फटाफट ऐड हो जाते हैं ये सब हो जाता है तो उनको फायदा मिलेगा । यहां पे लेकिन जो नॉर्मल यूजर्स हैं जैसे हम लोग हैं हम लोग दोस्तों यहां पर बड़ी दिक्कत आने वाली है अब दोस्तों पता नहीं रेलवे ने जो अपडेट ये दिया है, क्यों दिया है ऐसा अप्डेट जो मतलब वो चीज जो लोगों के काम की नहीं है फिर भी देखते हैं दोस्तों यहां पर क्यों ऐसा किया गया है अगर इसके लेके कुछ अलग अपडेट आता है तो व भी आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगा फिलहाल जो है ये अपडेट आया हुआ है कि मास्टर लिस्ट आप उपयोग करेंगे तो यूज नहीं होगा यहां पर कुछ एरर शो हो जाता है जिसमें लिखा होता है "9:50 से 10:20 तक आप मास्टर लिस्ट उपयोग नही कर पाएँगे" और "10:50 से 11:20 तक आप मास्टर लिस्ट उपयोग नही कर पाएँगे" अगर आपको इसके बारे में पता था तो प्लीज बताइए कमेंट में अगर पता नहीं था तो भी बताइएगा ।
Post a Comment